हाजीपुर, जुलाई 18 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता साइबर पुलिस ने फ्रॉड के शिकार युवक का एक लाख पांच हजार रुपये वापस करा दिया है। पैसा वापस होने के बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस के प्रति आभार जताया है। पीड़ित युवक नगर थाना क्षेत्र के बागमली निवासी अमृत साह का पुत्र नीरज कुमार साह बताया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया नीरज के खाते से बीते 9 दिसंबर 2024 को उसके खाते से 1.5 लाख रुपये की निकासी हो गई थी। काफी देर से पता चलने पर उसने एक सप्ताह पूर्व साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी। हालांकि इस मामले में साइबर पुलिस ने बिना प्राथमिकी दर्ज किए ही फ्रॉड से पैसा वापस करा दिया। इस संबंध में साइबर थाना अध्यक्ष चांदनी सुमन ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व नगर थाना क्षेत्र के बागमली निवासी नीरज कुमार साह नामक युवक ने साइबर थाना में खाते से पैसा गायब होने की...