सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग साइबर फ्राड मामलों में पीड़ितों के धन की वापसी करा दी है। साइबर सेल ने Rs.48,900 की धनराशि पीड़ितों के खातों में वापस कराई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि गौरडीह गांव निवासी चन्द्रभान पुत्र मोती ने 25 जुलाई 2025 को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार उनके खाता से Rs.34,900 की निकासी कर ली गई थी। सुभावती पत्नी जगदीश ने 25 अक्टूबर को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई कि उनके खाता से Rs.14 हजार रुपये निकाल लिया गया था। थानाध्यक्ष ने बजाया कि ट्रेस कर पीड़ितों की पूरी धनराशि उनके खातों में वापस करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...