संतकबीरनगर, जून 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। साइबर थाने की पुलिस ने शनिवार को सिम पोर्ट कर साइबर फ्राड करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए साइबर आरोपियों के पास से 14,750 रुपये नकदी, 11 एटीएम कार्ड, 04 मोबाइल, 05 सिम कार्ड, 01 अदद डीएल, 01 अदद फर्जी आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद किया। घटना के उपरांत आरोपियों के 03 खातों में 1,25,369 रुपये पूर्व में सीज कराए गए। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि शहर के पुरानी तहसील खलीलाबाद के रहने वाले बोसचंद पुत्र स्वर्गीय सुंदर प्रसाद रजिस्ट्री ऑफिस में स्टांप बेचने का काम करते हैं। पीड़ित बोसचंद ने 19 अप्रैल 2025 को साइबर क्राइम थाने पर तहरीर दिए कि रजिस्ट्री आफिस में उनकी स्टांप की दुकान पर 04 लोग (इन्द्रेश निषाद, अनूप, अमन, धीरज पांडेय) करीब 03-04 दिन से आते थे। फोन करने के ...