महाराजगंज, दिसम्बर 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। साइबर क्राइम थाना की पुलिस ने पांच दिनों के भीतर साइबर फ्रॉड से निकाली गई 6 लाख 37 हजार 351 रुपये की पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई है। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी एएसपी सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम उसका निवासी रम्भू जायसवाल पुत्र दीनानाथ ने बीते 13 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई कि उनके बैंक खाते से बिना जानकारी के 6 लाख 37 हजार 351 रुपये निकाल लिए गए हैं। जांच में सामने आया कि धनराशि एक ऐप के माध्यम से इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में ट्रांसफर हुई थी। साइबर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित बैंक से समन्वय कर प्रभारी निरीक्षक सजनू यादव, उप निरीक्षक अमित यादव सहित साइबर टीम न...