मोतिहारी, जनवरी 20 -- मोतिहारी। साइबर पुलिस ने साइबर ठगी का 1.72 लाख रुपए सोमवार को वापस कराया है। साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 निवासी परवेज आलम से 1.72 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड 11 जनवरी 2026 को हुआ था। इसकी शिकायत परवेज आलम ने ऑनलाइन की थी। शिकायत के आधार पर दारोगा सौरभ कुमार आजाद को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके आधार पर दारोगा सौरभ कुमार आजाद ने कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी का रुपए वापस कराया है। ठगी का रुपए वापस मिलने पर परवेज आलम ने साइबर थाना की पुलिस को धन्यवाद दिया है। यहां बताते चलें कि साइबर ठगी की शिकायत के बाद बैंक में साइबर ठगी के रुपए को होल्ड कराया जाता है। इसके बाद कार्रवाई पूरी कर उसे वापस भी कराया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...