मैनपुरी, जनवरी 14 -- साइबर सेल टीम की सक्रियता व तत्परता से एक युवक का गुम हुआ मोबाइल वापस मिल गया। मोहल्ला फर्दखाना निवासी विनोद पुत्र घनश्याम वर्मा को मोबाइल सेमसंग ए 34 कुछ समय पूर्व गुम हो गया था। मोबाइल गुम होने पर पीड़ित सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद प्रभारी निरीक्षक ललित भार्टी के निर्देशन में कंप्यूटर ऑपरेटर शिवेंद्र सिंह, स्वपनलता ने मोबाइल को ट्रेस किया और बरामद कर लिया। जिसके बाद उन्होंने मोबाइल स्वामी को थाना बुलाया और आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर मोबाइल सौंप दिया। मोबाइल प्राप्त होने पर विनोद व उनके परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...