रामपुर, अगस्त 28 -- बुधवार को स्वार स्थित लीड इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में साइबर पाठशाला के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार पांडे ने छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी। सीओ ने बताया कि आजकल फाइनेंशियल फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। ठग फर्जी लिंक, नकली कस्टमर केयर नंबर, फिशिंग कॉल और ई-मेल के जरिए लोगों से बैंक विवरण हासिल कर रुपये उड़ाते हैं। बच्चों को समझाया गया कि कभी भी ओटीपी या पासवर्ड साझा न करें और यदि किसी तरह की ठगी हो जाए तो तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...