गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। साइबर अपराध पर लगाम कसते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 31 संदिग्ध बैंक खाताधारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका जांचने के निर्देश दिए हैं। एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि एनसीआरपी पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के सत्यापन में यह सामने आया कि कोटक महिंद्रा बैंक के 347 खातों का प्रयोग विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड में प्रथम लेयर के तौर पर किया गया। जांच के दौरान इनमें से 31 खाते संदिग्ध पाए गए। जांच में सामने आया कि इन खातों का इस्तेमाल यूपीआई और निवेश के नाम पर साइबर ठगी की घटनाओं में हुआ है। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 31 खाता धारकों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने अभियोग पंजीकृ...