जौनपुर, अक्टूबर 12 -- जौनपुर। साइबर थाना के निर्माण के लिए शनिवार को राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव ने भूमि पूजन किया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं त्वरित कार्रवाई के लिए प्रत्येक जनपद में आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित साइबर थाना स्थापित किया जा रहा है। इससे साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिलने में सहूलियत होगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र और एसपी डॉ.कौस्तुभ भी मौजूद थे। एसपी ने बताया कि निर्माण से जनपद में बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध आदि पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी। विशेषज्ञ तकनीकी टीमों की ओर से त्वरित जांच सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...