अयोध्या, जनवरी 11 -- रौजागांव,संवाददाता। अपराधियों द्वारा किए जा रहे साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों से निपटने और आम जनता की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए रुदौली कोतवाली पुलिस लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। रुदौली कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम की अध्यक्षता में क्षेत्र के जनसेवा केंद्र संचालकों और साइबर वॉलिंटियर्स के साथ एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीओ आशीष निगम ने कहा कि साइबर अपराधी अक्सर कम पढ़े-लिखे और सीधे-सादे लोगों को निशाना बनाते हैं,जो बैंकिंग कार्यों के लिए जनसेवा केंद्रों पर निर्भर होते हैं। उन्होंने संचालकों को निर्देश दिए कि वे किसी भी ग्राहक का लेनदेन करते समय पूरी सावधानी बरतें और संदिग्ध कॉल या लिंक के प्रति लोगों को सचेत करें। उन्होंने उच्चाधिकारियों ...