मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- साइबर ठगों ने एक युवक से ट्रेड करने के नाम पर 12 लाख रुपए हडप लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव घटायन दक्षिणी निवासी प्रदीप कुमार ने साइबर क्राइम थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी फेसबुक आईडी प्रदीप कश्यप के नाम से बनाई है। उसका कहना कि उसके पास सिमरन कौर नाम की महिला ने फ्र्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद महिला उससे बात करने लगी। काफी दिनों से बात करने के पश्चात महिला ने इमोनेशनल बाते कर उसे ट्रेड करने के लिए कहा। उसकी बातो में आकर उसके भेजे गए ट्रेड लिंक से ज्वाइन करा दिया। साइबर ठगों ने पहले से 30 प्रतिशत मुनाफा कमाकर दिया। उसके बाद यूपीआई व अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से 12 लाख रुपए हडप लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु क...