कानपुर, जनवरी 13 -- चकेरी। साइबर ठगों ने एक शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाले युवक के खाते से कई बार में 3.15 लाख रुपये उड़ा दिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने पहले साइबर सेल में शिकायत की। फिर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी गांधीग्राम निवासी विष्णु आधार त्रिपाठी के अनुसार वे शेयर ट्रेडिंग का काम करते हैं। उनका खाता एसबीआई की सरसौल शाखा में है। पीड़ित ने बताया कि उनका शेयर ट्रेडिंग का काम होने के चलते ऑटो होल्ड लगा होने के कारण बैंक के बचत खाते से पैसा सीधे ट्रेडिंग खाते में जाता है जो कि एसबीआई सिक्योरिटीज का है। उन्होंने बताया कि बीती छह नवंबर 2025 को उनके खाते से चार बार में 80 हजार रुपये आनलाइन निकाले गये। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद उन्हें ज्यादा रकम निकलने का संदेह हुआ तो उन्होंने ट्रेडि...