सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- साइबर ठगों ने युवक के बैंक खाते से करीब सवा लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को नगर के मोहल्ला बंजारान निवासी मोहीन राव पुत्र नौशाद ने तहरीर देकर बताया कि सुबह करीब नौ बजे उसके मोबाइल फोन पर बैंक से सम्बंधित एक मैसेज आया था। मैसेज देखकर उसके होश उड़ गए। बताया कि मैसेज में उसके बैंक खाते से एक लाख 27 हजार रुपये निकल जाने की सूचना थी। पीड़ित ने बताया कि उसने अपने बैंक खाते से किसी भी तरह का लेन-देन नही किया था। खाते से रुपये कटने के बाद उसने अपनी बैंक शाखा में पहुंचकर इस संबंध में जानकारी ली, तो बैंक कर्मचारी ने बताया कि उसके बैंक खाते से फर्जीवाड़ा कर उक्त रकम निकाली गई है। कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साईबर हेल्प डेस्क की टीम जांच कर रही है।

हिंद...