लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ, संवाददाता। गाजीपुर कोतवाली में युवती ने पार्टटाइम जॉब के नाम पर एक लाख 38 हजार रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, कैंट कोतवाली में फर्म संचालिका ने खाते से रुपये निकाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंदिरानगर सेक्टर-11 निवासी रतना सिंह के मुताबिक टेलीग्राम पर उन्हें पार्टटाइम जॉब का मैसेज मिला था। लिंक खोलने पर उनसे पार्टटाइम वर्क के नाम पर टुकड़ों में करीब एक लाख 38 हजार रुपये जमा कराए। हर बार टास्क पूरा करने पर रुपये जमा करने को कहा जाता था। जिसके चलते पीड़िता को संदेह हुआ था। इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं, कैंट सदर निवासी आंचल वैश्य अनुभव इंटरप्राइजेज फर्म चलाती हैं। पीड़िता के मुताबिक फर्म के खाते से करीब 40 हजार रुपये निकाले गए। बैंक स्टेटमेंट...