मिर्जापुर, सितम्बर 12 -- अहरौरा। क्षेत्र के रोशनहर गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता देवी से साइबर ठगों ने पोषण टेकर बनकर उनके खाते से रुपए गायब कर दिया। ठग ने आंगनबाड़ी से मोबाइल पर वार्ता करते हुए कांफ्रेंस पर अन्य लोगों को लिया। वार्ता के दौरान दो लोगों के खाते से सवा लाख रुपए गायब कर दिए। गांव निवासी मनीष यादव के खाते से 89 हजार रूपए और भगवान दास के खाते से 34 हजार रुपए गायब हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि साइबर ठगी की सूचना मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...