गोड्डा, अक्टूबर 12 -- गोड्डा, प्रतिनिधि गोडडा उपायुक्त अंजली यादव के नाम एवं प्रोफाइल फोटो से फर्जी व्हाट्सएप आई0डी0 मोबाइल नंबर- 84-386486929 बनाकर विभिन्न प्रकार के पोस्ट किए जा रहे हैं। इस संबंध में उपायुक्त, गोड्डा ने सभी को सतर्क करते हुए सूचित किया है कि उक्त मामला साइबर फ्रॉड से संबंधित है। ऐसे फेक व्हाट्सएप आई०डी० एवं फेक प्रोफाइल फोटो से किसी अन्य अनाधिकृत सोशल मीडिया एकाउंट या फोन नंबर से पैसे मांगे जाने या अन्य प्रलोभन के संबंध में कोई कॉल या संदेश आता है तो ऐसे फर्जी अकाउंट को ब्लॉक कर दें एवं अकाउंट से कोई संदिग्ध मैसेज या लिंक मिले तो उसे नहीं खोलें। यदि आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग हुआ हो या आर्थिक नुकसान हुआ हो तो राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल पर अथवा स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायतदर्ज करवा सकते हैं।

हिंदी हिन...