हरदोई, दिसम्बर 21 -- सुरसा। थाना क्षेत्र के ओदरा पचलाई निवासी एक व्यक्ति के केनरा बैंक खाते से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ब्रजेश शर्मा के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा यूपीआई के माध्यम से 60 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई। जानकारी में पीड़ित ने बताया कि आठ दिसंबर को उसके केनरा बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के जरिए साठ हजार रुपये निकाल लिए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने अपना बैंक खाता चेक किया और तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर सूचना दी। जहां उसे बताया गया कि घटना के 48 घंटे के भीतर ही पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जानी चाहिए थी। विलंब हो जाने के कारण उसे साइबर थाने में शिकायत करने की सलाह दी गई। इसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उसने पुलिस अधीक्षक हरदोई ...