गुड़गांव, जनवरी 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध शाखा दक्षिण ने स्टॉक ट्रेडिंग और आईपीओ के नाम पर होने वाली करोड़ों की ठगी के मामले में एक निजी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर को गिरफ्तार किया है, जो लालच में आकर साइबर अपराधियों को फर्जी बैंक खाते उपलब्ध करा रहा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय अनूप निवासी बिजवासन, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी अनूप एमबीए शिक्षित है और साल 2024 से आरबीएल बैंक सेक्टर-14 गुरुग्राम शाखा में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अनूप ने अब तक साइबर ठगों के कहने पर पांच फर्जी बैंक खाते खोले थे, जिसके बदले उसे हर खाते पर दस हजार रुपये का कमीशन मिलता था। एसीपी साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने बताया कि एक नवंबर 2025 को एक व्यक्ति ने व्हाट्सऐप ग्रुप और फर्...