मेरठ, दिसम्बर 27 -- देशभर में बोगम फर्म-कंपनी बनाकर 500 करोड़ की राजस्व क्षति पहुंचाने वाले गैंग का साइबर अपराधियों से कनेक्शन सामने आया है। साइबर ठगी की करोड़ों की रकम इन बोगस फर्म के खातों में घुमाई जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों का कनेक्शन मेरठ के बड़े साइबर ठग अलाउद्दीन और उसके साथियों से मिला है। ऐसे में एसटीएफ और मेरठ पुलिस सक्रिय हो गई है। मनी ट्रेल को ट्रेस किया जा रहा है। एसटीएफ ने दिलशाद गैंग की धरपकड़ के बाद इनके बैंक खातों और मोबाइल कॉल रिकार्ड की जांच की। व्हाट्सएप पर होने वाली बातचीत से पता किया कि ये किन-किन लोगों के संपर्क में थे। खुलासा हुआ इस गिरोह का संपर्क अलाउद्दीन समेत कुछ अन्य बड़े साइबर ठगों से है। अलाउद्दीन की साइबर ठगी की रकम यह गिरोह बोगस फर्म के खातों में घुमाता था। इस तरह रिकार्ड में लेनदेन दिखाकर जीएसटी क्लेम क...