देवघर, जनवरी 21 -- देवघर। 16 जनवरी को आपके लोकप्रिय हिन्दुस्तान अखबार में पेज एक पर प्रमुखता से प्रकाशित त्रिकुट पर्वत पर साइबर ठगों का मेला शीर्षक खबर को संज्ञान में लेते हुए एसपी सौरभ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। साइबर ठगों की धर-पकड़ के लिए विशेष रणनीति के तहत अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती कर दी गई है। बताते चलें कि धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल त्रिकूट पर्वत पर हाल के दिनों में साइबर अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों की लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। साइबर ठग पहाड़ की चोटी पर बैठकर ऑनलाइन ठगी, फर्जी बुकिंग, क्यूआर कोड स्कैम और डिजिटल पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे। इस मुद्दे को हिन्दुस्तान द्वारा प्रमुखता से उठाने के बाद एसपी ने गंभीरता दिखायी है। एसपी ने कहा है कि त्रिकुट पर्वत की चोटी से लेकर आसपास हो रहे ...