नई दिल्ली, जुलाई 11 -- - अंतरराष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ कॉल्स रोकथाम प्रणाली के जरिए बड़ी संख्या में जाली कॉल को तत्काल किया जा रही ब्लॉक - बीते नौ महीने में अंतरराष्ट्रीय नंबरों से साइबर ठगी व वित्तीय धोखाधड़ी के लिए होने वाले जाली कॉल में 98.5 फीसदी की गिरावट नई दिल्ली। अरुण चट्ठा अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर के जरिए भारत में होने वाले साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने में दूरसंचार विभाग काफी हद तक कामियाब रहा है। अंतरराष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ कॉल्स रोकथाम प्रणाली (सीआईओआर) के जरिए बड़ी संख्या में ऐसे नंबरों की पहचान की गई, जिनका इस्तेमाल लगातार भारत फर्जी कॉल कर वित्तीय धोखाधड़ी व साइबर अपराध के लिए किया जा रहा था। नई प्रणाली के तहत तेजी से इन नंबरों की पहचाल कर उन नंबरों से होने वाली कॉल को ब्लॉक कर दिया गया। नतीजा बीते नौ महीने में अंतरर...