मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ/हस्तिनापुर। दिल्ली पुलिस साइबर सेल की टीम एक मामले में जांच के लिए हस्तिनापुर के गांव नंगली गजरौली पहुंची। ग्रामीणों ने टीम को संदिग्ध मानते हुए बैठा लिया और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और दिल्ली पुलिसकर्मियों और आरोपियों को लेकर थाने पहुंची। दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर और नोटिस देकर छोड़ दिया। हस्तिनापुर में जांच को पहुंचे हेड कांस्टेबल संजीत दहिया ने बताया कि गत दिनों एक पीड़ित ने थाना बवाना दिल्ली में साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में जो खाते सामने आए आए उनमें हस्तिनापुर थाने के नंगली गजरौली के कई लोगों के नाम सामने आए और उनके खातों में धनराशि का लेनदेन हुआ है। मंगलवार को हेड कांस्टेबल संजीत दहिया और विकास थाने में आमद दर्ज कराते हुए नंगली गजरौली गांव पहुंचे और संदिग्ध लोगों...