देवघर, जनवरी 10 -- देवघर। साइबर ठगी के एक मामले में गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को रखिया थाना क्षेत्र के महेशमारा पहुंची । पुलिस ने आरोपित पिंटू कुमार दास को नोटिस तामील किया। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई साइबर ठगी मामले की जांच के तहत की गई। पिंटू कुमार दास पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया और ऑनलाइन माध्यमों से लोगों को ठगी का शिकार बनाया। शिकायतकर्ताओं ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर उसकी गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की थी। गुजरात पुलिस ने आरोपित को नोटिस थमाते हुए मामले की जानकारी दी और उनसे जवाब तलब किया। हालांकि, फिलहाल उसे गिरफ्तार नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...