बगहा, जून 19 -- बेतिया। बोनस मिलने का झांसा देकर शिक्षिका से ठगे गए रुपये में से 66 हजार रुपये साइबर थाने की पुलिस की सहायता से शिक्षिका के बैंक खाता में वापस भेज दिया गया है। मंगलवार को साइबर थाने की पुलिस ने शिक्षिका अनुपमा कुमारी को अपराधी के खाते में सीज किए गए रुपए को वापस करवा दिया। हालाकि साइबर साइबर थाने की टीम अब तक इस मामले में शामिल अपराधी को पकड़ नहीं पाई है ।डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि शेष रकम वापस कराने की दिशा में कार्रवाई हो रही है। घटना में शामिल अपराधी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । विदित हो कि विगत 15 जून की दोपहर नरकटियागंज के बर्तन मार्केट निवासी शिक्षिका अनुपमा कुमारी के मोबाइल फोन पर एक नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने शिक्षिका से कहा कि आप बहुत दिनों से फोन पे का इस्तेमाल कर रही है। इस मद में बोनस के रूप ...