पूर्णिया, जून 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर पुलिस ने साइबर ठगी के 5 लाख 48 हजार रूपये की बरामदगी कर मामले के पीड़ित को वापस कर दिया। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पिछले साल मामले में केस दर्ज किया गया था। मामले के पीड़ित विनोद कुमार से साइबर ठगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर फ्रॉड कर लिया था। जिसके बाद अुसंधान में आए बैंक खातों को हॉल्ड करते हुए रकम की बरामदगी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...