समस्तीपुर, जून 19 -- समस्तीपुर। बिथान थाना क्षेत्र के मनोरवा खैरा सोहमा वार्ड संख्या-14 निवासी ओमप्रकाश सहनी के साथ हुए 98 हजार 623 रूपये के साइबर ठगी मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए 85 हजार 587 रूपये बरामद कर पीड़ित को लौटाया है। बताया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक कर्मी बताकर ओमप्रकाश से केवाईसी के नाम पर 98 हजार 623 की ठगी कर ली। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई थी। मामले की सुनवाई अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, द्वितीय, समस्तीपुर के न्यायालय में हुई। न्यायालय के आदेश के आलोक में साइबर थाने ने सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को पीड़ित ओमप्रकाश सहनी के बैंक खाते में 85 हजार 587 की राशि वापस कराई। इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रका...