फरीदाबाद, सितम्बर 16 -- नूंह। साइबर क्राइम पुलिस ने जिले में फर्जी सिम कार्ड और ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से मोबाइल फोन, फर्जी सिम और डिजिटल सबूत मिले हैं। आरोपी रैपिडो ऐप, सोशल मीडिया विज्ञापनों और फर्जी मैसेज से लोगों को ठग रहे थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर अब्बास निवासी रिठट और इरसाद निवासी महूं को पकड़ा। इनसे फर्जी सिम, मोबाइल और संदिग्ध चैट बरामद हुईं। नसीरबास रोड से गिरफ्तार निसार सोशल मीडिया पर सस्ती गाड़ियों के विज्ञापन डालकर लोगों से ठगी करता था। इसी तरह सलंबा इलाके से जाबिर को काबू किया गया, जिसने रैपिडो बुकिंग और फर्जी मैसेज के जरिए धोखाधड़ी की। वहीं पुराने मामले में कंवरसीका निवासी विनय भी गिरफ्तार किया गया, जो साइबर गि...