मथुरा, सितम्बर 15 -- थाना साइबर क्राइम टीम ने संगठित तरीके से विभिन्न प्रांत में किये जा रहे साइबर ठगी के नेटवर्क का फंडाफोड़ करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। इन्होंने साइबर गिरोह को शिव गौरा गोसेवा ट्रस्ट के नाम से स्टेट बैंक में खाता खुलवाकर दिया था। इसके एवज में इन्हें खाते में आने वाली रकम का 30 प्रतिशत धनराशि मिलनी थी। खाते में तीन दिन के अंदर करीब 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ और सभी रकम शातिर ठग टीम ने निकाल ली। पकड़े युवकों पर केवल एक लाख ही निकाला था। पुलिस ने खाते में करीब सात लाख रुपये बची रकम को फ्रीज करा नेटवर्क की जांच की शुरु कर दी है। बताते चलें कि विगत दिनों साइबर पुलिस को काफी लोगों से विभिन्न माध्यम से ठगी करने की ऑनलाइन शिकायतें मिल रही थीं। इसका खाता संख्या भी दिया गया। एसएसपी के श्लोक कुमार के निर्देशन में साइबर टी...