देवघर, अगस्त 30 -- देवघर। साइबर अपराध के एक बड़े मामले में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लातेहार पुलिस की एक विशेष टीम शुक्रवार शाम मोहनपुर थाना क्षेत्र पहुंची। आरोपी की पहचान जगतपुर गांव निवासी अंकित कुमार मंडल के रूप में ककी गई है, जो लंबे समय से साइबर ठगी के मामलों में फरार चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, लातेहार पुलिस को टेक्निकल सेल से मिली जानकारी के आधार पर अंकित की लोकेशन मोहनपुर क्षेत्र में ट्रेस की गई थी। उसके बाद लातेहार पुलिस ने मोहनपुर थाना को मामले की जानकारी दी और सहयोग की मांग करते हुए संयुक्त रूप से छापेमारी की योजना बनाई। खबर लिखे जाने तक मोहनपुर पुलिस द्वारा लोकेशन का सत्यापन किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार मंडल के खिलाफ लातेहार के अलावा गुजरात और कोलकाता पुलिस भी सक्रिय है। इन राज्यों में भी वह साइबर अप...