दुमका, दिसम्बर 28 -- दुमका। प्रतिनिधि। तालझारी थाना अन्तर्गत जमनीकोला के टेटियाडीह डंगाल में साइबर ठगी की योजना बनाते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उक्त साइबर ठग का पीछा भी किया,पर रात के अंधेरे में भागने में सफल हो गए। पुलिस अधीक्षक दुमका के तकनीकी शाखा के माध्यम से सूचना मिली कि तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-जमनीकोला स्थित टेटियाडीह डंगाल के पास कुछ युवक साइबर ठगी की योजना बना रहे है। इस संबंध में वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी की टीम घटनास्थल पर जैसे ही पहुंची,वैसे ही साइबर अपराधी भागने लगे। पुलिस की टीम ने एक साइबर ठग को खदेड़कर पकड़ लिया,जबकि अन्य साइबर ठग भागने में सफल रहे। उक्त साइबर ठग के पास से दो मोबाइल,2 सीम कार्ड पाए गए है...