रामगढ़, जुलाई 16 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि । शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक साइबर ठगी का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। ठगों ने खुद को एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर चिकित्सक को फोन किया। कहा कि उनकी ओर से भेजी गई डिलीवरी लौट रही है। इसे रोकने के नाम पर एक मोबाइल नंबर दिया गया, जिस पर कॉल करने पर 'नॉट रीचेबल बताया गया। जब चिकित्सक ने दोबारा कॉल कर जानकारी दी, तो ठग ने एक लिंक भेजा और उसे फोन पर खोलने को कहा। चिकित्सक ने निर्देशानुसार लिंक खोल दिया। इसके कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल फोन का नियंत्रण साइबर अपराधियों के हाथ में चला गया। फिर चिकित्सक के मोबाइल नंबर से कई परिचितों को व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से पैसों की मांग की जाने लगी। तब तक चिकित्सक भी अपने साथ हुए साइबर फ्रॉड के खेल को समझ चुके थे। स्थिति की गंभीरता को समझते ह...