दुमका, जनवरी 22 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि।साइबर ठग को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में सरैयाहाट थाना की पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले के अन्य आरोपी फरार हो गए है। यह कार्रवाई सोमवार की देर रात में सरैयाहाट थाना की पुलिस ने की। इस मामले में 6 साइबर अपराधियों के विरुद्ध सरैयाहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी थाना के चोराजोर गांव के नाविर दास ने थाना पुलिस को सूचना दिया कि उसके बेटा निरंजन दास को एक टाटा का पंच गाड़ी जिसमें ककनी गांव के रौशन शर्मा और मटिहानी गांव के हिरो रजक उसके घर के सामने रोड पर आया और उसका लड़का निरंजन को उक्त कार से उठा कर ले गया। तभी पुलिस खोजबीन के दौरान कोठिया गांव पहुंचा तो देखा कि व...