बलरामपुर, जनवरी 20 -- बलरामपुर, संवाददाता। पुलिस की साइबर टीम ने 132 चोरी के स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बतायी जा रही है। सभी स्मार्ट फोन को रिपोर्ट दर्ज कराने वाले लोगों को सौंप दिया गया है। एसपी विकास कुमार ने फोन बरामदगी को लेकर साइबर सेल के कर्मियों की सराहना की। एसपी विकास कुमार ने बताया कि पूर्व में कई लोगों ने मोबाइल फोन के गायब होने अथवा चोरी होने की सूचना थाने पर दी थी। गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व सीओ अपराध डॉ जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल के समस्त थानों की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान 132 स्मार्ट फोन को बरामद कर लिया गया। एसपी ने मंगलवार को मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया। एसपी ने कहा कि मोबाइल फोन की बरामदगी यह दर्शाता है कि आ...