मऊ, जुलाई 8 -- रानीपुर। थाना रानीपुर की साइबर टीम ने काफी प्रयास के बाद पीड़ित के खाते में 16 हजार रुपये वापस कराने में सफलता प्राप्त की है। पीड़ित को थाने बुलाकर पैसा वापस कराने का प्रमाण दिया। खाते में पैसा वापस पाकर पीड़ित का चेहरा खुशी से खिल उठा। पीड़ित विनोद यादव से ईंट खरीदने के नाम पर आनलाइन धोखाधड़ी कर मोबाइल हैक कर खाते से साइबर ठगों ने धनराशि निकाल लिया। आवेदक की मोबाइल पर एसएमएस आने पर इसकी जानकारी होने पर आवेदक ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर जांच-पड़ताल कर आवेदक के खाते में 16000 रुपये वापस कराने में सफलता प्राप्त की। साइबर थाना टीम में एसएचओ राजीव कुमार सिंह, उ.नि. रामाज्ञा कुमार, महिला कांस्टेबल सरोज सिंह और प्रियंका मिश्र आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...