लखनऊ, नवम्बर 5 -- साइबर जालसाजों ने एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर स्टडी पाथवे कंसल्टेंसी के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई। वेबसाइट में हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज साइंस कॉलेज में सीतापुर और बाराबंकी में दाखिले का झांसा दिया। इस तरह से चार लोगों से सवा करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ितों ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर साइबर थाना ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक पीड़ित विजय बहादुर ने तहरीर देकर बताया कि वह मूल रूप से आजमगढ़ पवई के रहने वाले हैं। यहां इंदिरानगर संतपुरम में रहते हैं। उन्हें अपने भांजे का दाखिला मेडिकल में कराना था। जून 2025 में उन्होंने गूगल पर सर्च किया तो http://studypathwayconsultancy.com नाम से वेबसाइट मिली। वेबसाइट में एमबीबीएस में दाखिले से संबंधित जानकारियां थी। इसके अलावा वेबसाइट पर कई मोबाइल नंबर और ईमेल आई...