मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- साइबर क्राइम पुलिस ने व्हाट्सएप पर ई चालान एपीके फाइल भेजकर साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से दो मोबाइल, 5 सिम कार्ड, एक आधार कार्ड बरामद किए है। आरोपी ने पीडित के बैंक खाते से 3.78 लाख रुपए निकालकर फर्जी बैंक खाते से पैसे निकालकर सोना व मोबाइल खरीदे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में पे्रसवार्ता करते हुए एसपी क्राइम इन्दु सिद्वार्थ ने बताया कि शहर के एक व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर ई चालान एपीके फाइल बेचकर उसका फोन हैक कर लिया। उसके बाद उसके बैंक खाते से 3.78 लाख रुपए निकाल लिए। साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरु करते हुए साइबर आरोपी...