मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- थाना साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल साइट पर दोस्ती कर निवेश के नाम पर लाभ दिलाने का झांसा देकर 3 करोड़ 9 लाख की ठगी के मामले में गिरोह के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है। पकडे गए शातिर के तार नेपाल व कम्बोडिया में बैठे गिरोह के सरगनाओं से जुड़े हुए हैं। इस गैंग के दो आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह का एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से दो मोबाइल, एक लैपटॉप व एक वाईफाई राउटर बरामद किया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ ने बताया कि नई मंडी निवासी सचिन कुमार से गत नौ दिसम्बर ने शिकायत करते हुए बताया था कि फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती एक व्यक्ति से हुई। उसने निवेश में मोटे मुनाफे का लालच देकर उससे तीन करोड नौ लाख रुपये की ठगी की थी। साइबर क्राइम प...