देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर थाना में तीन युवकों से साइबर ठगी के मामले में पूछताछ की जा रही है। तीनों युवक जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और फिलहाल उन्हें संदिग्ध के रूप में हिरासत में रखा गया है। पुलिस द्वारा इनसे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि किसी बड़े गिरोह या साइबर ठगी नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवकों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच तकनीकी टीम द्वारा की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके माध्यम से किन-किन लोगों से संपर्क किया गया, और क्या इनका उपयोग ठगी के लिए किया गया है। हिरासत में लिए गए युवकों में एक युवक मार्गों मुंडा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है, दूसरा जसीडीह थाना क्षेत्र से जबकि तीसरा युव...