मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- औराई। थाना क्षेत्र के औराई निवासी बाइक मैकेनिक मो. आलम के खाते से साइबर फ्रॉड ने 6400 रुपए उड़ा लिए। आलम ने बताया कि एक सप्ताह पहले पत्नी को प्रसव कराने एसकेएमसीएच ले गया था, जहां पुत्र का जन्म हुआ। इस बीच साइबर फ्रॉड ने फोन कर बताया कि स्वास्थ्य विभाग से बोल रहे हैं। आपको स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिलिवरी के लिए पैसा भेजा जा रहा है। मोबाइल पर जो लिंक भेजा गया है। उसे टच करें। पत्नी ने उसे टच कर दिया। उसके तुरंत बाद खाते से 6400 रुपए की निकासी कर ली गई। थानेदार राजा सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...