देवघर, दिसम्बर 17 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। साइबर ठगी के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को दिल्ली साइबर साउथ वेस्ट थाना पुलिस अपने साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली साइबर साउथ वेस्ट थाना क्षेत्र के एक बैंक उपभोक्ता को साइबर अपराधियों ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर फोन किया था। बातचीत के दौरान ठगों ने उपभोक्ता से खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर ली और उसके बाद खाते से हजारों रुपए की अवैध निकासी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर दिल्ली साइबर थाना में कांड संख्या- 99/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में पुलिस को ठगी में जसीडीह थाना क्षेत्र के बदिया गांव निवासी शैलेंद्र कुमार पाठक व मुख्य बाजार निवासी रविरंजन प्रियदर्शी की संलिप्तता की जानकारी मिली। उसके बा...