देवघर, दिसम्बर 31 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। तीनों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं। उपकरणों की तकनीकी जांच साइबर थाना की टेक्निकल टीम द्वारा की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित अपराध या साइबर गतिविधियों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों ने फिलहाल तीनों संदिग्धों को थाना में रख कर पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...