देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तीन लोगों ने साइबर थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ ठगी की शिकायत की है। तीनों मामलों में ठगों ने अलग-अलग तरीकों से पीड़ितों को झांसे में लेकर बैंक खातों से पैसे निकाल लिए। जसीडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी महेंद्र ठाकुर जो देवघर में मजदूरी करता है ने अपनी शिकायत में बताया कि गुरुवार शाम काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर लाभकारी योजना का प्रलोभन दिया। ठग ने प्रोसेसिंग के नाम पर उससे आधार कार्ड, जमीन का पर्चा, बैंक पासबुक और जीमेल आईडी की जानकारी ले ली। उसके बाद रात में उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया, जिसे ठग ने वेरिफिकेशन ओटीपी बता हासिल कर ली। ओटीपी साझा करते ही बैंक खाते से 5...