देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर। जिले में साइबर अपराध को लेकर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। तीनों पर साइबर फ्रॉड में संलिप्त होने का संदेह है। सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई साइबर थाना टीम द्वारा की गई, जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में इनलोगों की संलिप्तता कई साइबर ठगी के मामलों से जुड़ी प्रतीत हो रही है। हालांकि, फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है और सभी जब्त उपकरणों को डिजिटल जांच के लिए भेजा जा रहा है ताकि ठोस सबूत जुटाए जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...