देवघर, अगस्त 30 -- देवघर। जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी गई। सूत्रों के अनुसार, सभी संदिग्ध साइबर ठगी के विभिन्न मामलों में संलिप्त हैं और इनके पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक पासबुक और फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इन सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच के लिए साइबर टेक्निकल टीम को लगाया गया है, जिनकी शुरुआती रिपोर्ट में साइबर ठगी से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। भागने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा :- छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन साइबर थाना की तैनात जवानों की स...