देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है और अब आम लोग इन ठगों के निशाने पर आ रहे हैं। जिले में दो अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 57 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई है। दोनों मामलों में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज की गई है। घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि डिजिटल युग में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। पहला मामला जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी बाजार निवासी रोहन कुमार मंडल से जुड़ा है, जो पेशे से एक साइकिल मिस्त्री हैं। उन्होंने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत एक मुश्त एक लाख रुपए मिलने की बात कही। उस व्यक्ति ने योजना का लाभ देने के बहाने रोहन से उनके बैंक खाते की सभी जानकारी हासिल कर ल...