मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। मझौलिया चौक पर साइबर कैफे संचालक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने लैपटॉप व अन्य सामान लूट लिया। वारदात के बाद तीनों देवरिया की ओर फरार हो गए। मामले को लेकर संचालक गोसाईं टोला निवासी जितेंद्र कुमार ने पारू थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन जनवरी की शाम मझौलिया चौक स्थित साइबर कैफे बंद करने के दौरान लैपटॉप, मोबाइल समेत अन्य सामान बैग में रखकर निकल रहे थे। बाइक स्टाट करने के दौरान मंगुरहिया चौक की ओर से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और बैग लेकर देवरिया की ओर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...