देवघर, अगस्त 27 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड में साइबर अपराध के मामले एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम सोमवार देर शाम मोहनपुर थाना पहुंची। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के मोहनपुर इलाके के कुछ संदिग्ध साइबर अपराधियों की तलाश में यहां पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में दर्ज साइबर ठगी के मामलों में मोहनपुर के कुछ मोबाइल नंबर और बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ है। जांच के बाद जब इन नंबरों की लोकेशन और विवरण खंगाला गया, तो कई कड़ियां मोहनपुर के कुछ गांवों से जुड़ती नजर आईं। इसी आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस टीम स्थानीय मोहनपुर थाना की सहायता से संदिग्धों के सत्यापन की प्रक्रिया में जुटी है। पुलिस ने कुछ लोगों के घर जाकर पूछताछ की और दस्तावेजों की जांच की। साथ ही, जिन पर शक है, उन्हें नोटिस ...