लखनऊ, अगस्त 29 -- अब अपराधी सीबीआई-पुलिस बनकर लोगों को ठगने में जुटे हैं। साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहा है। फिशिंग लिंक, विशिंग कॉल्स के माध्यम से साइबर अपराध किया जा रहा है। शुक्रवार को ये बातें सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार ने राज्य महिला आयोग में आयोजित साइबर जागरुकता कार्यशाला में कहीं। उप्र राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया था। जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार ने इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के तौर-तरीके बताए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बाजारों का उपयोग कर, फर्जी वेबसाइट, फर्जी ढंग से लोन लेने और फर्जी रिकवरी एजेंट बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मोबाइल फोन का प्रयोग पूरी सतर्कता के साथ करें। ऑनलाइन लिंक को खोलते समय पूरी सावधानी बरतें। अनजान...