हापुड़, जनवरी 11 -- थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गांव असौड़ा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस टीम ने महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए ग्रामीणों से विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों पर तत्काल सूचना देने की भी अपील की। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी फर्जी ईमेल, मैसेज या वेबसाइट बनाकर लोगों की बैंकिंग जानकारी या पासवर्ड चुराकर ठगी करते हैं। इतना ही नहीं साइबर अपराधी लोगों की निजी जानकारी जैसे नाम, पता व फोटो चुराकर उसका गलत प्रयोग भी करते हैं। साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए लोग किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपने बैंक खाते का विवरण, ओटीपी व पासवर्ड किसी को दें। लोगों की सतर्कता ही साइबर फ्रॉड से बचाव की अहम सलाह है। थाना प्रभारी ने मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी...