कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- कुशीनगर। हाटा कोतवाली परिसर में साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना और डिजिटल सुरक्षा के उपायों की जानकारी देना था। कोतवाल राम सहाय चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग तेजी से बढ़ा है। साथ ही साइबर ठगी और ऑनलाइन अपराध की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में सतर्कता और जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है। साइबर सेल के प्रभारी मनोज कुमार पंत ने अपराध के विभिन्न तरीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करना, सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक करना जैसे कारणों से लोग आसानी से साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश पर तुरंत प्रतिक्रिया न दें औ...